Saturday , 21 December 2024
Home आगरा Agra News: The program for the arrival of BJP National President JP Nadda on June 3 in Agra released…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: The program for the arrival of BJP National President JP Nadda on June 3 in Agra released…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से भाजपा फूंकेगी लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल. कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन का कार्यक्रम घोषित. जानें का टाइमिंग.

अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसका बिगुल फूंका जाएगा अपने शहर आगरा से. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल 3 जून को 12 बजे आगरा में कार द्वारा खंदौली टोल प्लाजा से आएंगे. यहां से वे दयालबाग के सौ फुटा रोड स्थित जति रिसॉर्ट के लिए रवाना होंगे. 12.30 बजे जतिन रिसॉर्ट पहुंचेंगे. आगरा में वे तीन बजे तक रहेंगे और इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

तीन जून को जतिन रिसोर्ट, दयालबाग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में भाजपा जुट जाएगी. इस कार्यक्रम को टिफिन पर चर्चा नाम दिया गया है. पहला कार्यक्रम आगरा की उत्तर विधानसभा में किया जा रहा है, उत्तर विधानसभा में हमेशा भाजपा ने जीत दर्ज की है, इस लिहाज से भी कार्यक्रम उत्तर विधानसभा में रखा गया है.

रिहर्सल रहा अच्छा अब लोकसभा चुनाव की तैयारी
भाजपा ने नगर निगम का चुनाव लोकसभा चुनाव 2024 के रिहर्सल के तौर पर लड़ा था. प्रदेश में भाजपा का नगर निगम के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन रहा लेकिन देहात में भाजपा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इस लिहाज से भी लोकसभा चुनाव में नगर निगम चुनाव की कमियों को दूर किया जाएगा.

संगठन में भी हो सकता है बदलाव
इसके साथ ही संगठन में भी बदलाव हो सकता है. महानगर और जिलाध्यक्ष बदले जा सकते हैं, नगर निगम के चुनाव के चलते दोनों को बदला नहीं गया था लेकिन अब दोनों में बदलाव हो सकता है.

Related Articles

आगरा

Agra News: Shyam Sevaks of Agra offered 1.25 kg silver Chhatra, dress and 56 bhog at Khatu Dham…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्याम सेवकों ने खाटू धाम में अर्पित किया सवा किलो...

आगरा

Agra News: Tribute paid to Rafi Sahab on his 100th birth anniversary through his songs…#agranews

आगरालीक्स…तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे…रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके...

agraleaksटॉप न्यूज़

Agra News: The stone of the wall of the south gate of Taj Mahal broke and fell…#agranews

आगरालीक्स…ताजमहल के दक्षिण गेट की दीवार का पत्थर टूट कर गिरा. कुछ...

आगरा

Agra News: Batch of 1999 of St. Peter’s College organizes Silber Jubilee Reunion…#agranews

आगरालीक्स…25 साल बाद मिले स्कूली साथी तो खुशियां हुई चौगुनी. सेंट पीटर्स...