आगरालीक्स…आगरा में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. उमसभरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. आगरा में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम…जानिए इसका पूर्वानुमान
आगरा में पिछले दिनों से हो रही बारिश ने काफी हद तक लोगों को उसमभरी गर्मी से राहत देने का काम किया है. रविवार की तरह सोमवार को भी बादलों का डेरा आगरा के आसमान पर दिखाई दिया. हालांकि दोपहर में धूप भी निकली लेकिन उसका प्रभाव कम था. शाम को पांच बजे से पहले अचानक तेज झमाझम बारिश भी होने लगी. बारिश हालांकि कुछ देर के लिए हुई लेकिन बारिश ने लोगों को राहत दी.

आगरा में अब लगभग हर दिन हो रही बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा है और ये कम हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में अब हर दिन बारिश का है. आने वाले सप्ताह में हर दिन बारिश के आसार हैं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.