आगरालीक्स…आगरा में बारिश ने मौसम किया सुहाना. तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंचा. जानें आने वाले दिनों में बारिश के आसार
आगरा में पिछले कई दिनों से उमसभरी गर्मी को झेल रहे लोगों को आज झमाझम बारिश ने राहत दी है. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार आगरा का अधिकतम तापमान आज 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. हालांकि ये अभी भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विभाग के अनुसार आगरा में फिलहाल लगातार तीन दिन तक बारिश के आसार हैं. 2 जुलाई तक मौसम बारिश का बना रह सकता है. इसके बाद मौसम साफ होगा.