Agra News: The rains are not going to stop in Agra. Heavy rain is expected for the next four days…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बारिश रुकने वाली नहीं हैं. अगले चार दिन और हैं भारी बारिश के आसार. तापमान तेजी से घटा…जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में मौसम तेजी से बदला है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी बादलों का साया आगरा पर छाया रहा. दोपहर और देर शाम को हुई रिमझिम बरसात ने आगरा के मौसम को पूरी तरह से ठंडा कर दिया है. तापमान में भारी कमी देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अभी भी अधिक बनाहुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार आगरा में फिलहाल बारिश रुकने वाली तो नहीं है. अगले चार दिन तक आगरा में भारी बारिश के आसार हैं. इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और भी कमी देखने को मिल सकती हे. 11 अक्टूबर तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है.
08-Oct23.026.0![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |