आगरालीक्स….आगरा में घरों के आगे नाली पर बनी रैंप तोड़ी गईं. अतिक्रमण भी हटाया…
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन के मद्देनजर सोमवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में सूरसदन से खंदारी होकर खेरिया मोड़ तक चलाये गये अभियान के दौरान 25 खोखों को सड़क किनारे से हटवाया गया। इसके अलावा दुकानों के आगे निकाले गये चार टिनशेड और दस तिरपालों को भी हटवाया गया। हरीवर्तन जोन में पालीवाल पार्क व उसके आसपास से 25 ठेल धकेल हटवाई गयीं। चेतावनी के बावजूद ठेलें न हटाने पर तीन ठेलों को प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिया।
नाली पर बनाई तीन फुट ऊंची रैंप को कराया ध्वस्त
आवास विकास कालोनी के सेक्टर 16 में एक भवन स्वामी ने अपने मकान के आगे नाली पर तीन फुट ऊंची रैंप बना ली थीं। इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की गई थी। मौके पर पहुंची प्रवर्तन टीम ने सुपरवाइजर सतेंद्र के निर्देशन में रैंप को ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा निगम की ओर से ट्रांसयमुना फेस वन में अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए आज मुनादी कराई गयी।