आगरालीक्स…आगरा में सांड़ पर भौंके कुत्ते. भागते सांड़ ने रास्ते में खड़े बुजुर्ग फेरी वाले के मारा सींग. मौत….
आगरा में सांड़ के हमले में एक बुजुर्ग फेरी वाले की मौत हुई है. घटना थाना मलपुरा के धनौली का है. यहां कुत्तों द्वारा भौंके जाने पर भागते सांड़ ने रास्ते में खड़े बुजुर्ग फेरी वाले के सींग मार दिया जिससे उनके सिर में चोट आ गई. बाद में उनकी मृत्यु हो गई.
घटना धनौली के दयालनगर की बताई गई है. यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग इस्लाम कपड़ों को बेचने के लिए ठंल पर फेरी लगाते हैं. आज सुबह करीब नौ बजे एक सांड़ के पीछे भौंकते हुए कुत्ते पड़ गए. सांड़ भागता हुआ आया और रास्ते में खड़े बुजुर्ग इस्लाम के सींग मारकर उन्हें गिरा दिया. इससे उनके सिर में गहरी चोट आ गई. बाद में उनकी मृत्यु हो गई.