आगरालीक्स…आगरा से गजब खबर. ट्रेन के निकलते ही भरभराकर गिर गई स्कूल की बिल्डिंग. 13 वर्ष पहले ही बनी थी ये बिल्डिंग
आगरा से एक ऐसी खबर आई है जो कि भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है. आगरा में एक ट्रेन के गुजरने पर उसकी धमक से एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग ही गिर गई. घटना एत्मादपुर के रसूलपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की है. गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई मौके पर नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

13 साल पहले ही बनी थी इमारत
रसूलपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की इमारत 13 साल पहले ही बनी थी. स्कूल से कुछ ही कदम की दूरी पर दिल्ली—कानपुर रेलमार्ग है. बताया जाता है कि आज दोपहर को यहां से एक ट्रेन निकली. ट्रेन के निकलने के तुरंत बाद ही स्कूल की इमारत गिर गई. इससे यहां पर अफरातफरी मच गई. शिक्षक और लोग मौके पर पहुंच गए. इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. इस स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी थी और अगस्त में ही स्कूल के बच्चे प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिए गए थे. सूचना पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी और एसडीएम अभय कुमार सिंह पहुंच गए. उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की. इसके निर्माण सामग्री के सैंपल लिएगए हैं और इसकी जांच की जा रही है.