आगरालीक्स…आगरा में उमसभरी गर्मी अब लोगों को बीमार करने लगी है. बेचैनी और चिड़चिड़ाहट हो रही है. धूप निकलने से तापमान भी बढ़ा. जानें आज का तापमान
आगरा में बारिश होने के बाद भी उमस कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज सुबह से उमसभरी गर्मी के कारण लोग परेशान रहे. जरा सा बाहर निकलने पर शरीर पसीने से तरबतर हो जाता है. इधर आज धूप निकली तो उससे तापमान भी बढ़ा है. आईएमडी के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
बीमार हो रहे लोग
उमसभरी गर्मी के कारण लोगों में बेचैनी और चिड़चिड़ाहट की समस्या तो बढ़ ही रही है साथ ही वायरल बुखार और सर्दी जुकाम की भी चपेट में लोग आ रहे हैं. सरकारी अस्पताल हो या फिर प्राइवेट, हर जगह बीमार लोगों की भीड़ लगी हुई है. घंटों इंतजार के बाद नंबर आ रहा है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 24/08/24) 35.6
Departure from Normal(oC) 1.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 24/08/24) 25.4
Departure from Normal(oC) -1.0