आगरालीक्स…अपनी आंख बंद कीजिए और महसूस कीजिए, क्योंकि बीते कल की रात आगरा में सबसे सर्द रात थी…जानें तापमान और आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
आगरा में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है. शीतलहर और गलन के कारण आगरा में कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है. कल दोपहर को निकली धूप ने लोगों को राहत दी और लगा कि मौसम अब धीरे—धीरे सामान्य होगा लेकिन शाम होने के बाद से मौसम और ज्यादा ठंडा होना शुरू हो गया. बीते कल की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार—गुरुवार की रात को आगरा का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज सुबह दिन निकलने के साथ ही गिरने लगा पाला
हाल सिर्फ कल की रात का ही नहीं, आज सुबह का भी कुछ ऐसा ही रहा. सुबह सात बजे तक मौसम ठीक था और लगा कि आज जल्द धूप खिल जाएगी लेकिन 8 बजे तक फिर से कोहरा घना छाने लगा और शीतलहर, गलन के साथ ही पाला गिरने लगा. सुबह 10 बजे तक घनघोर कोल्ड डे कंडीशन आगरा में बन गई.
12 बजे के बाद खिली धूप
आज दोपहर को 12 बजे के बाद मौसम ठीक हुआ और धूप खिली. इससे लोगों को काफी हद तक राहत मिली. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोल्ड डे कंडीशन बरकरार रहेगी और घना कोहरा आगरा में छाएगा.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 11/01/24) 18.8
Departure from Normal(oC) -2
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 11/01/24) 4.7