आगरालीक्स..ताज महोत्सव में लेना चाहते हैं भाग…डांस, सिंगिंग, गजल, मिमिक्री का अगर हैं टैलेंट तो आप भी हो सकते हैं शामिल. जानें कब हैं आडिशन
सचिव ताज महोत्सव समिति ने अवगत कराया है कि आगामी ताज महोत्सव-2024 हेतु स्थानीय कलाकारों, उदघोषकों आदि के चयन के लिए स्वर कला परीक्षा (आडिशन) दिनांक 20 एवं 21 जनवरी 2024 (शनिवार एवं रविवार) को सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक सूरसदन प्रेक्षागृह, संजय प्लेस, आगरा में आयोजित किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विधाओं यथा सांस्कृतिक कार्यकम, गायन, नृत्य, गजल, मिमिक्री आदि के कार्यकम हेतु स्थानीय इच्छुक कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि सभी प्रतिभागी सचिव, ताज महोत्सव समिति को सम्बोधित प्रार्थना पत्र के माध्यम से, जिसमें प्रतिभागी का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर के साथ अपनी प्रस्तुत विधा के बारे में सूचना दिनांक 20 एवं 21 जनवरी 2024 को कार्यकम से पहले प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।