आगरालीक्स…आगरा का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब तक पहुंचा. सर्दी बहुत बढ़ गई है बस कोहरा नहीं पड़ रहा…जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में सर्दी बढ़ गई है. सुबह और शाम होने के बाद सर्दी का बहुत असर दिखाई देने लगता है. अधिकतर लोग गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. दिन में धूप तो निकल रही है लेकिन शाम होने के बाद उतनी ही सर्दी पड़ना शुरू हो जाती है. इसका असर तापमान पर भी पड़ रहा है. तापमान लगातार नीचे जा रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के बाद से आगरा में तापमान और गिरेगा और कोहरा भी छाने के आसार बन रहे हैं.