Agra News: Watch Sakshi of Agra with Amitabh Bachchan on KBC Hot Seat tonight…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की साक्षी पहुंची केबीसी की हॉट सीट पर. आज रात को प्रसारित होगा एपिसोड…जानिए साक्षी के बारे में
आगरा की एक और लड़की साक्षी खंडेलवाल केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच गई हैं. वह आज रात प्रसारित होने वाले एपिसोड में सबसे तेज जवाब देने के साथ ही मेगास्टार और केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने गेम्स खेलेंगी. साक्षी खंडेलवाल आगरा के बेलनगंज स्थित भैंरों नाला के जगन प्लाजा की रहने वाली हैं. साक्षी ग्रेजुएशन को पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रही है. वह पिछले पांच साल से कौन बनेगा करोड़पति में जाने के लिए प्रयास कर रही थीं. पिछले महीने केबीसी के टॉप 10 में साक्षी को चुने जाने की जानकारी मिली और केबीसी की टीम आगरा आई.

साक्षी सोमवार को टॉप 10 प्रतिभागियों में चुनकर केबीसी के मंच तक तो पहुंच गई थी लेकिन आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में वह सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ मंच साझा करेंगी. साक्षी के पिता का नाम प्रहलाद खंडेलवाल है, जो कि एक प्राइवेट जॉब करते हैं जबकि मां सोनी खंडेलवाल गृहणी हैं.