आगरालीक्स…आगरा का मौसम हुआ शानदार. बारिश लाई लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट. अच्छी खबर ये है कि ऐसा मौसम अभी इतने दिन और रहेगा…जानें अपडेट
आगरा में आज हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है. दिनभर काले घने बादल ताजनगरी के आसमान में छाये रहे, और सुबह से शाम तक कई बार बारिश ने भिगोया. ऐसे में भीषण गर्मी का सामना कर रहे आगरावासियों के चेहरे पर बारिश ने मुस्कुराहट लाई है. तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि पिछले दिनों 43 से 44 डिग्री सेल्सियस लगातार चल रहा था, वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश के कारण इसके भी कम होने के पूरे आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में मंगलवार को भी अच्छी बारिश के आसार है. इसके अलावा पूरा सप्ताहभर बारिश और काले बादलों के कारण गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक ही रहेगा.