आगरालीक्स…आगरा में चोरी करके भाग ही रहे थे चोर कि एक आवाज ऐसी हुई कि पूरी कॉलोनी जाग गई. सामान फेंक भागे चोर…
आगरा में बंद घर में चोरी करके भाग रहे बदमाश कॉलोनी में जगार होने पर सामान को छोड़कर भाग निकले. घटना आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर सात की है. जिस घर में चोर बदमाश चोरी करने घुसे, वह घर खाली था. परिवार के सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे. पुलिस को इसकी सूचना दी गई है.

शादी में गया था परिवार
आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर सात में बिमला देवी अपनी पुत्रवधु के साथ रहती है. कुछ दिन पहले वह एक परिचित की शादी में शामिल होने गई थीं. घर बंद था. सोमवार की आधी रात को चोर इनके घर में घुस गए और कमरों के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया. सामान को बांधकर चोर भाग रहे थे कि तभी कॉलोनी के रहने वाले सचिन रेलवे स्टेशन जाने के लिए घर से निकले. उन्होंने चोरों को भागते हुए देखा तो शोर मचा दिया. इससे कॉलोनी में जगार हो गई. शोर मचने पर चोर सामान को फेंककर वहां से भाग निकले. कॉलोनी के लोगों ने पीछा किया लेकिन चोर भाग निकले. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.