आगरालीक्स…आगरा के फुब्बारा दवा मार्केट में मची खलबली.
फुब्बारा दवा बाजार में आज शाम को एक टीम पहुंची. टीम ने थाना कोतवाली के सामने स्थित एक मार्केट में दवा कारोबारी के यहां जांच शुरू कर दी. इससे दवा बाजार में खलबली मच गई. टीम कहां से आई है और किस विभाग से टीम है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. दवा कारोबारी अपने स्तर से टीम के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. आधा दर्जन अधिकारी जांच करने के लिए यहां पहुंचे हैं.