Agra News: There will be 4087 housing groups in the proposed township in Rahankalan. Proposals for these schemes also…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के ककुआ—भांडई में बन रही नई टाउनशिप के बाद अब रहनकलां में प्रस्तावित टाउनशिप में होंगे 4087 हाउसिंग ग्रुप. इन योजनाओं के भी प्रस्ताव
मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की 143वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 142वीं बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। इसके बाद विगत बोर्ड बैठक की अनुपालन की आख्या के क्रम में दिए गये निर्देशों पर अनुपालन की स्थिति पर चर्चा की गयी।नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत नये शहरों के समग्र एवं समुचित विकास हेतु ग्वालियर रोड़ पर ग्राम ककुआ-भॉडई की भूमि तत्काल क्रय करने की कार्यवाही शुरू किए जाने एवं जून माह के अंत तक पूरी भूमि के क्रय करने एवं डेवलपमेंट प्लान को अमल में लाते हुए अगस्त माह तक पहले चरण में आवासीय भूखंडों की बिक्री के निर्देश दिए।
ककुआ-भॉडई के साथ ही रहनकलां में प्रस्तावित विकास कार्य का ले आउट प्लान को स्वीकृति देते हुए एस्टीमेट भी तैयार करने को कहा। उन्होंने ले-आउट में वर्तमान समय के अनुसार आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए भूमि के उपयोग को भी स्पष्ट करने के निर्देश दिए, जिसमें यह अंकित हो कि वह स्थान फायर सेफ्टी, पेट्रोल पम्प, चार्जिंग प्वाइंट या अन्य यूटीलिटि के लिए चिन्हित किया गया है। बैठक में बताया गया कि उक्त टाउनशिप में कुल-4087 ग्रुप हाउसिंग, एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी, ईडब्ल्यूएस के भू-खण्ड/भवन हैं। इसके अलावा ककुआ भांडई की भूमि के पुनग्रहण एवं अनुसूचित जाति के भू धारकों के बैनामे निष्पादन कराने हेतु जिलाधिकारी से अनुमति दिए जाने की कार्यवाही जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ताजनगरी द्वितीय चरण योजना, एडीए की शास्त्रीपुरम योजना, अन्य विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत भवनों को अलोकप्रिय किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। मंडलायुक्त ने प्राधिकरण सम्पत्ति, अभियंत्रण एवं नियोजन विभाग के प्रभारी अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मानकों के आधार पर परीक्षण व स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त प्रस्ताव अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रिक्त व आवंटित जर्जर भवनों की स्थिति को देखते हुए महोदया ने आवंटित भवनों की मरम्मत के लिए नगर-निगम के माध्यम से आवंटियों को नोटिस प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही पुनः आंगणन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
जूता प्रदर्शनी प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र की योजना में निर्मित इकाईयों में से वर्तमान रिक्त इकाईयों को आंवटन करने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के बावजूद अभी तक कोई जबाव न आने पर महोदया ने रिमाइंडर भेजने के निर्देश दिए। हॉट एयर बैलून राइड प्रोजेक्ट के लिए महोदया द्वारा नया टेण्डर निकाल कर प्रोजेक्ट यथाशीघ्र संचालित कराये जाने के निर्देश दिए।