आगरालीक्स…आगरा में इस बार झमाझम होगी बारिश. केरल से आगे बढ़ने लगा मानसून. जानें आगरा में कब होगी पहली मानसूनी बारिश. अच्छे संकेत
आगरा इस समय प्रचंड गर्मी का सामना कर रहा है. राहत की बात ये है कि मानसून केरल में समय से पहले पहुंच गया है और तेजी से आगे की ओर बढ़नले भी लगा है. मौसम विभाग ने इस बार अच्छी बारिश के संभावना जताई है. मानसून के केरल पहुंचने के बाद लोगों में इस बात की जिज्ञासा है कि यह यूपी और दिल्ली में कब तक पहुंचेगा, जाहिर है कि इस बार यूपी और दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब तक पहुंच गया है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार आगरालीक्स के जरिए आप जान सकते हैं कि कब यूपी में मानसून पहुंचेगा और आगरा में पहली मानसूनी बारिश कब होगी.
केरल में मानसून के पहुंचने के बाद यह 5 जून तक अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में पहुंच जाएगा और यहां मानसून की पहली बारिश होगी.
इसके बाद मानसून महाराष्ट्र में 10 से 11 जून के आसपास पहुंच जाएगा और मुंबईवासियां को मानसूनी की बारिश मिलेगी.
सबसे खास अपने यूपी में मानसून भी जून के तीसरे सप्ताह में पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जून के बीच वाराणसी या गोरखपुर के जरिए मानसून यूपी में दस्तक देगा. लखनऊ में मानसून की पहली बारिश 23 से 25 जून को हो सकती है
आगरा में भी 25 जून तक मानसून की पहली बारिश हो सकती है. हालांकि यूपी में दस्तक देने के साथ ही आगरा में भी गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 25 जून तक आगरा में मानसूनी बारिश हो जाएगा.
बात दिल्ली की करें तो दिल्ली में भी मानसून 27 जून तक आ सकता है.