Agra News: Thieves came in luxury car, stole buffalo…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में लग्जरी गाड़ी स्कॉर्पियो से पहुंचे चोर. बाड़े से भैंस चोरी कर ले गए. सीसीटीवी में कैद हुई वारदात…
आगरा में भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोर लग्जरी गाड़ी स्कॉर्पियो से एक पशु बाड़े पर पहुंचे और बाड़े ताला तोड़कर एक भैंस को चोरी कर ले गए. सुबह भैंस मालिक को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई है.

यहां का है मामला
मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है. लड़ामदा गांव में बीती रात पशु चोर स्कॉर्पियो और सफारी से यहां पहुंचे. यहां उन्होंने पशुओं के चार बाड़ों के ताला तोड़े. इसके बाद चोर बाड़े के अंदर से भैंस खोल कर ले गए. गाड़ी का हूटर बजाते हुए भाग निकले. सुबह घटना की जानकारी भैंस मालिक को हुई तो उसके होश उड़ गए. सूचना पुलिस को दी गई. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही हे.