Agra News: This beauty of Agra can be seen till February 14, officials inspected for next tour of g20 delegation…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की खूबसूरती को इस दिन तक निहार सकते हैं. अगस्त में फिर से आएंगे ये वीआईपी, उसके लिए मंडलायुक्त ने दिए ये निर्देश
आगरा इस समय बहुत खूबसूरत है. वीआईपी रूट पर अजीत नगर गेट से फतेहाबाद रोड और आई लव आगरा प्वाइंट तथा शिल्पग्राम तक आकर्षक सुंदरता के साथ लाइटिंग से आगरा नहाया हुआ है. आगरा की सुंदरता का एक अलग ही रूप इस समय बिखर रहा है. इसको लेकर नगर आयुक्त
निखिल टीकाराम फुंडे ने अवगत कराया है कि अजीत नगर गेट से फतेहाबाद रोड एव आई लव आगरा प्वाइंट तथा शिल्पग्राम तक जी-20 प्रतिनिधिमंडल के लिए सौंदर्यीकरण, ब्यूटीफिकेशन, हार्टिकल्चर तथा लाईटिंग की व्यवस्था की गई है उक्त व्यवस्था को आगरा के सभी नागरिक 14 फरवरी तक अवलोकन कर सकते हैं.
अगस्त को लेकर अभी से दिए ये निर्देश
मंडलायुक्त अमित गुप्ता व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा आगामी अगस्त माह में प्रस्तावित जी-20 प्रतिनिधिमंडल के आगमन हेतु सम्पूर्ण भ्रमण मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने किये गये कार्यों को सौन्दर्यीकरण बनाये रखने हेतु समस्त विभागों को निगरानी, पेट्रोलिंग तथा मरम्मत कार्य जारी रखने हेतु निर्देशित किया. साथ ही अनाधिकृत बोर्ड हटाने, अनियोजित केवलों को समायोजित करने, पॉवर लाइन को अन्डरग्राउण्ड करने, पानी निकालने की व्यवस्था, अतिरिक्त खम्भों को हटाने व रंगाई-पुताई व साफ-सफाई बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया. रेलवे, छावनी परिषद, एफसीआई, बीएसएनएल, उ0प्र0 परिवहन विभाग, प्राइमरी स्कूल, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, मैट्रो इत्यादि विभागों के कार्यालय व खाली प्लाटों तथा आवासों की रंगाई-पुताई व चित्रकारी, साफ-सफाई जारी रखने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया.
साथ ही सम्पूर्ण भ्रमण मार्ग पर आमजन के मकानों व उनकी छत तथा धर्म स्थलों एवं दुकानों तथा चौराहों की पेंटिंग, चित्रकारी व साफ-सफाई को और अधिक र्सौन्दर्यीकरण बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही उन्होने कहा कि भ्रमण मार्ग पर स्थायी रूप से अतिक्रमण हटाया जाये. भ्रमण मार्ग पर आने वाले खाली प्लाटों में प्लांटेशन व ब्यूटीफिकेशन तथा र्सौन्दर्यीकरण कार्य यथावत रखा जाये. नालों व सडकों तथा शहर की साफ-सफ़ाई इसी तरह युद्ध स्तर पर सुचारू रखने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया. इस अवसर पर नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड एवं समस्त अपर सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे.