आगरालीक्स…आगरा में विंटर कलेक्शन के फैशन की अभी से कर सकते हैं शॉपिंग. रेडीमेड गारमेंट्स का तीन दिवसीय फेयर 29 से. 23 से अधिक कंपनियों की 80 स्टॉल्स लगेंगी
सर्दियों के नए डिजायनर परिधानों की रेंज के साथ आगरा रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन तीन दिवसीय ऑटम विन्टर कलेक्शन फेयर (AUTUME WINTER COLLECTION फेयर) का आयोजन करने जा रहा है। 29-31 जुलाई तक इस तीन दिवसीय आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों की 23 से अधिक कम्पनियां व एग्जीविटर पहुंचेंगे। फेयर में 80 से अधिक स्टॉलें लगाई जाएंगी। जहां डेली वियर से लेकर, पार्टी वियर और शीदियों के सीजन के गरम परिधानों की नई रेंज होंगी। जिनका डिस्पे और बुकिंग की जाएगी।
यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष शैलेष खंडेलवाल, महामंत्री गौरव जैन, मुकेश सभरवाल, डीके भसीन ने संजय प्लेस स्थित होटल पेल पैलेस में आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी। बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में देश भर की 23 कम्पनियों की 80 से अधिक स्टॉल लगाई जा रहीं हैं। जिसमें मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, इंदौर, पंजाब, लुधियाना की प्रमुख स्टॉलें होंगी। वहीं उप्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि से 500 से अधिक विजिटर पहुंचने की उम्मीद है। प्रदर्शनी में अच्छा व्यापार होने की सम्भावना है।
खास बाद यह रहेगी कि सभी परिधान नई फैशन के अनुरूप नई रेंज के होंगे। जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं, कामकाजी लोगों और बुजुर्गों तक के लिए बेहतर और फैशन को ध्यान में रखते हुए परिधान होंगे। बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य व्यापार एवं उद्योग के मामले में उत्तर प्रदेश को राजधानी के रूप में शहर को प्रोजेक्ट करना है। प्रदर्शनी का शुभारम्भ 29 जुलाई को मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह करेंगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ जैन, कमल जैन, डीके भसीन, सुधांशु खंडेलवाल, ऋषभ गुप्ता, अमित अग्रवाल, गोपाल, शैलेश खंडेलवाल, राजेश, राकेश अग्रवाल, मनोज ग्रवाल, संजय जैन, धीरज जैन, अमित जैन, महेन्द्र कुमार, हेमन्त लोहिया, उदित खंडेलवाल, शुभम जैन, विकास मेहता आदि उपस्थित थे।