आगरालीक्स ….आगरा में पुलिस गश्त कर रही थी, एक घर में हलचल देख रुक गई, अंदर घुसे तो कमरे में तीन युवकों के साथ एक युवती
मिली। पुलिस देह व्यापार की आशंका पर पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के थाना एत्माउददौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। एक मकान के बाहर बाइक खड़ी थी और मकान भी पूरा नहीं बना हुआ था। इस पर पुलिस की टीम रुक गई। वे मकान के अंदर घुसे।

कमरे में तीन युवकों के साथ मिली युवती
पुलिस अंदर घुसी, सामने कमरा था। कमरा अंदर से बंद होने पर पुलिस को शक हुआ, उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कहा। पुलिस के सख्ती करने पर कुछ देर बाद दरवाजा खुला, कमरे में एक युवती और तीन युवक थे। पुलिस चारों को थाने ले आई।
सिकंदरा से लेकर आए थे युवती
बताया जा रहा है कि एक युवक सिकंदरा क्षेत्र से युवती को लेकर आया था, वह उसे लेकर अपने दोस्त के अधबने घर में पहुंचा। यहां उसने अपने दोस्त को भी बुला लिया। कमरे में तीन युवक और एक युवती थी। हालांकि अभी पुलिस पूछताछ कर रही है, पूछताछ पूरी होने क ेबाद ही मामला खुलेगा।