आगरालीक्स …Agra News : आगरा में तीन रूफटॉप, दो फ्लैट सहित 10 सील। ( Agra News : Three roof top & Two flat Seal in Agra#Agra )
आवास विकास परिषद ने मंगलवार को सीलिंग की कार्रवाई की। अधिशासी अभियंता नवजोत वर्मा और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल जीएम खान के अनुसार, सेक्टर 16 ए स्थित पदम प्राइड में जांच की। यहां बेसमेंट दो फ्लैट और तीन रूफ टॉप पर किए गए निर्माण को सील कर दिया। बिल्डर ने अंतिम मंजिल खरीदने वालों को छत दे दी थी उस पर रूफ टॉप का निर्माण किया जा रहा था।
10 निर्माण किए सील
सेक्टर चार ए में आवासीय भूमि पर कामर्शियल निर्माण और हिताची फाइनेंशियल मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी का आफिस सील कर दिया। सेक्टर सात में मकान में बनाई गई तीन दुकानों को भी सीहल कर दिया।