आगरालीक्स…आगरा में बारात चढ़ने के दौरान बड़ा हादसा. बारात में लाइट लेकर चल रहे तीन युवकों की करंट लगने से दर्दनाक मौत. अफरातफरी के बाद भाग खड़े हुए बाराती…
आगरा में बड़ा हादसा सामने आया है. खेरागढ़ के नगला बरुआ में बारात चढ़ने के दौरान लाइट लेकर चल रहे तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई है. जिन लाइटों को लेकर ये चल रहे थे, वो इनके ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन से टकरा गई जिसके बाद हादसा हो गया है. बारात में अफरातफरी मच गई और चीख पुकार हो गई. नाचते गाते जा रहे बाराती भाग खड़े हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
तीन श्रमिकों की मौत
आज खेरागढ़ के नगला बरुआ से एक बारात निकल रही थी. धूमधाम से बाराती नाच गा रहे थे. बैंड के साथ लाइट लेकर श्रमिक भी चल रहे थे. जिस जगह से यह बारात निकल रही थी, उसके ऊपर से 11 हजार केवी की लाइन जा रही है. लाइट लेकर चल रहे श्रमिकों की लाइट ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से टकरा गई जिसके बाद तेज करंट फैल गया. तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत की सूचना है जबकि एक घायल है. नाचते गाते जा रहे बारातियों में यह देखकर अफरातफरी मच गई और वह वहां से भाग खड़े हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.