Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: To complain about waterlogging after rain, dial this number of Municipal Corporation…#agranews
आगरा

Agra News: To complain about waterlogging after rain, dial this number of Municipal Corporation…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बारिश के बाद हुए जलभराव की शिकायतें पहुंची नगर निगम के इस नंबर पर. जलनिकासी करने पहुंचे निगम कर्मचारी. आप भी कर सकते हैं इस नंबर पर कॉल

बुधवार दोपहर हुई लगभग दो घंटे की झमाझम बारिश ने शहर को सराबोर कर दिया। निचले इलाकों में जलजमाव होने की जानकारी जैसे ही नगर निगम कंट्रोलरुम को प्राप्त हुई नगर निगम की टीमें सक्रिय हो गयीं। घंटे भर में ही सभी स्थानों से जल की निकासी करा दी गयी। वहीं नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल अधिकारियों से लगातार अपडेट लेते रहे। बुधवार दोपहर लभग दो घंटे की जोरदार बारिश के बाद नगर के कई निचले इलाकों जैसे मदिया कटरा रोड, वाटरवर्क्स, चौराहा,शाह मार्केंट, सुल्तानगंज की पुलिया मुगलरोड और चर्च रोड पर नालियां अपनी हदें पार कर सड़कों पर आ गयीं। जानकारी पर निगम के सभी जेडएसओ, एसएफआई और सेनेटरी इंस्पेक्टर सक्रिय हो गये। उन्होंने सभी स्थानों से घंटेभर में पानी की निकासी करा दी। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के अलावा सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। अपर नगर आयुक्त ने सुल्तानगंज की पुलिया और मुगलरोड पर हुए जलभराव की निकासी अपने सामने कराई वहीं एसएनए ने चर्च रोड और सेंटजोंस चौराहा पहुंच कर जल निकासी कराई। जल निकासी के उपरांत जिन स्थानों पर गंदगी हो गयी थी वहां की सफाई भी कराई गयी।

कंट्रोलरुम में आई पांच शिकायतें, शाम को लिया गया फीडबैक–
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव लगातार कंट्रोलरुम पर नजर रखे रहे। बारिश के दौरान पांच शिकायतें प्राप्त हुईं। बुधवार को देर शाम उन्होंने स्वयं कंट्रोलरुम पहुंचकर शिकायत कर्ताओं और पार्षदों को फोन कर फीडबैक लिया। इस दौरान उन्हें कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली। सभी जगह की समस्याओं का निदान कर दिया गया था।

समस्याओं के निदान को इन नंबरों पर करें मैसेज
जनसमस्याओं के त्वरित निदान के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से व्हाट्सएप नबंर जारी किये गये हैं। जारी किये गये 9068133345 और 8272854914 पर कोई भी नागरिक अपनी समस्याओं से संबंधित फोटो को मैसेज के साथ भेज कर नगर निगम प्रशासन को अवगत करा सकता है। जारी किये गये मोबाइल नबंर सीधे कंट्रोल रुम से संब़द्व कर दिये गये हैं।

Related Articles

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...

आगरा

Agra News: Instructor Dr. Ritu Gautam created awareness about meditation and yoga by organizing a camp…#agranews

आगरालीक्स…शारीरिक और मानसिक कष्टों का निवारण करता है ध्यान. प्रशिक्षिका डॉ. रीतू...

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...

आगरा

Agra News: School children in Agra paid tribute to the martyrdom of four Sahibzadas by forming a human chain…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चार साहिबजादों की शहादत को स्कूली बच्चों ने किया नमन....