Agra news: Today is the last day to buy cheap gold from the government, there is a soft trend in the bullion market too
आगरालीक्स… केंद्र सरकार की सस्ता सोना खरीदने की आज अंतिम तिथि। सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में बनी हुई है नरमी। जानिये आज के रेट।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीमः 5,147 रुपये प्रति ग्राम
केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आज 26 अगस्त को समाप्त हो रही है। सरकार ने इसे 22 अगस्त को शुरू किया था। इस स्कीम में 5,147 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से सोना खरीदा जा सकता है। सोने में निवेश एक व्यक्ति चार किलो तक कर सकता है।
वायदा बाजार में आज के भाव
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन वायदा बाजार में भी सोने चांदी की कीमतो में नरमी रही। दोपहर तक सोना 51,520 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा था, जबकि चांदी 55,426 रुपये प्रति किलो के भाव पर चल रही थी।
ज्वैलरी के 26 अगस्त के रेट
फाइन गोल्ड 999 5191 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5066 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4620 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4205 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 348 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।