आगरालीक्स…आगरा में कल जैन समाज अपना पूरा व्यापार बंद रखेगा. निकलेगी विशाल मौन रैली. घर का हर सदस्य होगा इस रैली में. …जानिए क्या है कारण
20 जुलाई गुरुवार को आगरा सहित पूरे देश का जैन समाज अपना कारोबार पूरी तरह से बंद रखेगा. न तो कोई दुकान खुलेगी और न ही कोई प्रतिष्ठान. 20 जुलाई को बंद का आहृवान किया गया है. इसा कारण है आचार्य श्री 108 कामकुमारनन्दी जी की निर्मम हत्या. हत्या के विरोध में निर्यापक श्रमण जगत पुज्य मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के आदेश पर आगरा में एक विशाल मौन रैली निकाली जाएगी. यह रैली आगरा के एमडी जैन इंटर कॉलेज से होकर डीएम आफिस तक जाएगी.
मुनिराज ने आहृवान किया है कि कल कोई भी घर का ऐसा सदस्य न हो जो घर पर हो. सभी लोग इस मौन रैली में भाग लें.