आगरालीक्स…आगरा की जानलेवा गर्मी. ताजमहल देखने आया पर्यटक हुआ बेहोश. अस्पताल ले जाते समय मौत…
आगरा की गर्मी जानलेवा हो गई है. आसमान से बरस रही आग ने हर किसी को बेहाल कर दिया है. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी आगरा का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक भी भीषण गर्मी के चलते परेशान हैं. हर दिन कोई न कोई पर्यटक बेहोश हो रहा है. लेकिन आज यह गर्मी एक पर्यटक के लिए जानेलवा साबित हुई है.
ताजमहल घूमने आए नेपाल के एक बुजुर्ग पर्यटक की गर्मी के चलते मौत हो गई. बुजुर्ग पर्यटक बेहोश होकर गिर पड़े थे. अस्पताल ले जाते समय रासते में उनकी मौत हो गई. मृतक पर्यटक का नाम फेकन खत्बे निवासी नेपाल बताया गया है. बताया जाता है कि बिहार और बंगाल के पर्यटकों का ग्रुप आगरा आया हुआ था. यह पर्यटक् भी इनके साथ था. ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग पर यह हादसा हुआ है.