Agra News: Traders of Tajganj demonstrated by forming a human chain…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल के पास कारोबार बंद होने से गुस्साए लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला, काले झंडे लहराकर जताया विरोध…
आगरा में पांच दिन बाद ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में संचालित 930 होटल, दुकानें और एम्पोरियम बंद हो जाएंगे. इस दायरे में आने वाली 2246 आवासीय गतिविधियां भी चिन्हित की जा चुकी हैं. अपने घर और कारोबार को बचाने के लिए क्षेत्रीय निवासियों और कारोबारियों में गुस्सा है. ये लोग लगातार इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दो दिन पहले क्षेत्रीय कारोबारियों और निवासियों ने कैंडल मार्च निकाला तो आज मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया. ताजगंज के निवासियों व कारोबारियों ने बुधवार शाम को मानव श्रृंखला बनाई. पूर्वी गेट स्थित पाठक प्रेस बैरियर से लेकर पुरानी मंडी चौराहा तक हाथों में हाथ थामकर खड़े हुए. इस दौरान काले झंडे लहराकर भी विरोध जताया.

ये है आदेश
बता दें कि 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन की जनहित याचिका पर ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में संचालित व्यावसायिक गतिवधियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे. एडीए ने इसके अनुपालन में सभी कारोबारियां को अपने व्यावसायिक गतिविधि बंद करने के लिए 17 अक्टूबर तक का समय दिया है. इसके कारण यहां के कारोबारियों का कहना है कि अगर एडीए ने 17 अक्टूबर तक की समय सीमा से राहत नहीं दी तो इस वर्ष की दीपावली काली हो जाएगी.