आगरालीक्स ..आगरालीक्स आगरा में एमजी रोड पर लगा भीषण जाम, गड्ढे की मरम्मत से एक लेन बंद, हरीपर्वत चौराहे पर ट्रैफिक लाइट यलो होने से जाम में फंस रहे लोग। गर्मी में बुरा हाल।
आगरा में स्पीड कलर लैब से हरीपर्वत चौराहे के बीच सड़क धंसने से गड्ढा हो गया था, तीन दिन बाद गड्ढे की मरम्मत का काम शुरू हुआ, गड्ढे की खोदाई करने से पानी की पाइप लाइन भी टूट गई और पानी भर गया। इसके चलते स्पीड कलर लैब से हरीपर्वत वाले रास्ते का ट्रैफिक बंद कर दिया गया है।
सुबह से ही जाम
स्पीड कलर लैब से हरीपर्वत वाले रास्ते की लेन को बंद करने से एमजी रोड पर जाम लगने लगा है। सूरसदन की तरफ से आ रहे वाहन संजय प्लेस होते हुए एमडी जैन इंटर कालेज के सामने से टर्न लेकर हरीपर्वत चौराहे पर आ रहे हैं। जिन्हें दिल्ली गेट जाना है वे स्पीड कलर लैब के सामने से प्रोफेसर कॉलोनी होते हुए दिल्ली गेट पहुंच रहे हैं।
हरीपर्वत चौराहे पर यलो कर दिए ट्रैफिक सिग्नल
एक लेन बंद होने पर हरीपर्वत चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल यलो कर दिए गए हैं, इसका मतलब है कि खाली रोड है जो धीमी गति से जा सकते हैं। इससे वाहन चौराहे पर रेड लाइट न होने से रुक नहीं रहे हैं। सेंट जोंस की तरफ से आ रहे वाहन निकल रहे हैं, एमडी जैन की तरफ से आ रहे वाहन फंस गए हैं। धूप में जाम में फंसने से लोग परेशान हैं और पसीने में नहा रहे हैं।