आगरालीक्स…भगवान टाकीज चौराहे पर अचानक आई पुलिस. सड़क को घेरने वालों पर लिया एक्शन. आड़े—तिरछे खड़े आटो और ई रिक्शा को भी हटाया…
भगवान टाकीज चौराहा पर शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. उपर पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा टीआई आशुतोष सिंह, प्रवीण कुमार शर्मा, हेमेंद्र सिंह तथा अन्य यातायात पुलिसकर्मी के साथ अवैध रूप से अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

भगवान टाकीज चौराहा के आसपास दुकानदारों, आटो, ई रिक्शा, ठेल ढकेल वालों को चेतावनी दी गइ्र कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. टीआई ने बताया कि यहंा निरंत कार्रवाई जारी रहेगी.
