Thursday , 26 December 2024
Home आगरा Agra News: Traffic will be diverted in Agra on June 4 due to vote counting…#agranews
आगरा

Agra News: Traffic will be diverted in Agra on June 4 due to vote counting…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कल सुबह हाईवे पर नहीं चलेगा एक भी भारी वाहन. बाइक और कार के लिए भी ये नियम रहेंगे लागू…पढ़ें पूरा ट्रैफिक डायवर्जन

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को लेकर 4 जून को हाइवे के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र स्थित नवीन मंडी में मतगणना होगी. इसको लेकर यातायात डायवर्जन जारी किया गया है. यह यातायात डायवर्जन सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएगा और मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा.

  1. जनपद मथुरा की ओर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर, डी.सी. एम एवं | कैन्टर आदि) दक्षिणी बाईपास से होकर रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी से तोरा चौकी से रमाडा कट से इनर रिंग रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
  2. जनपद फिरोजाबाद की ओर से मथुरा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, टेलर, डी.सी.एम एवं | कैन्टर इत्यादि) कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
  3. अलीगढ़/जलेसर (एटा) की तरफ से आने वाले भारी वाहन (ट्रक, टेलर, डी.सी.एम एवं कैन्टर इत्यादि) जिन्हें फिरोजाबाद एवं मथुरा की ओर जाना है, वह टेढी बगिया से सौ फुटा रोड से होते हुये शहादरा चुंगी से कुबेरपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें ।
  4. टेडी बगिया चौराहा पर यातायात का अधिक दबाव होने पर अलीगढ़ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को खंदौली | चौराहा से डायवर्ट कर मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर होकर तथा जलेसर (एटा) की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मुड़ी चौराहा से डायवर्ट कर एत्मादपुर होकर अपने गंतव्य को भेजा जायेगा ।
  5. जनपद फिरोजाबाद से आगरा शहर में आने वाले हल्के वाहन बजरंग पेट्रोल पम्प से नुनिहाई तिराहा से एत्माद्दौला तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
  6. आगरा महानगर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले हल्के वाहन रामबाग चौराहा से टेडी बगिया चौराहा से सौ फुटा मार्ग | होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
  7. रामबाग चौराहा से बजरंग पेट्रोल पम्प के मध्य एन0एच0-19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन दिनांक | 04.06.2024 को समय प्रातः 05.00 बजे से मतगणना कार्य सम्पन्न होने तक नवीन गल्ला मंडी समिति थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा।
  8. सुधा नर्सरी के सामने बैरियर पर आगरा महानगर की तरफ से आने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी, मतगणना अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला मंडी परिसर की ओर जाने के लिये अधिकृत पास/परिचय पत्र | दिखाकर प्रवेश कर सकेगें। इसके अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति/वाहन का प्रवेश अनुमन्य नही होगा।
  9. झरना नाला/शाहदरा चुंगी बैरियर पर फिरोजाबाद की ओर से आने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी, मतगणना अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला मंडी परिसर की ओर जाने के लिये अधिकृत पास/परिचय पत्र दिखाकर प्रवेश कर सकेगें। इसके अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति/वाहन का प्रवेश अनुमन्य नही होगा।

खेरागढ़ मंडी समिति में भी मतगणना को लेकर ये रहेगा डायवर्जन

  1. मलपुरा से खेरागढ़ की तरफ जाने वाला समस्त प्रकार के भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से अपने गतंव्य को जा सकेगें ।
  2. सैंया कस्बा से खेरागढ़ की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन ग्वालियर रोड से आगरा की तरफ दक्षिणी बाईपास से अपने गंतव्य को जा सकेगें । 3. खुशीयापुर बार्डर सैफऊ राजस्थान की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुकदेंय मोड डूंगरवाला से जगनेर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
  3. जगनेर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन दक्षिणी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
  4. नगला कमाल से अंदर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन जगनेर रोड या कागारोल की तरफ से अपने गंतव्य को जा सकेगें ।

Related Articles

आगरा

Agra News: Orders to start 6 more new bicycle stations in Agra and to open Queen Empress Mary Library in Sadar by 26th January….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 6 और नये बाईसाइकिल स्टेशन शुरू करने और 26 जनवरी...

आगरा

Agra Weather: Warning of Thunderstorm & Lightning, Hailstorm, Strong Surface Winds in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शुक्रवार को आंधी और बारिश के साथ ओले पड़ने के...

आगरा

Taj Mahotsav 2025: Audition on 28 and 29th December…#agranews

आगरालीक्स…#tajmahotsav2025 में डांस, सिंगिंग या अन्य अपनी कला दिखाना चाहते हैं तो...

आगरा

Agra News: Protest held in Agra demanding the interests of teachers, principals and employees…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शिक्षकों, प्रधानाचर्यों और कर्मचारियों के हितों की मांग को लेकर...