आगरालीक्स…आगरा में लोकसभा जनरल इलैक्शन 2024 के लिए अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग. डीए ने सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिसबल को अपने दायित्व ईमानदारी से निभाने को कहा
आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु समस्त जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट,आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट,आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट का सूर सदन प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कुल 58 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 11 आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट व 40 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में 05 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे।
प्रथम प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी पूर्वक करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया,वीवीपैट, ईवीएम संचालन की सही जानकारी व प्रशिक्षण लेने व सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर मतदान में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं कटेगी। जिलाधिकारी महोदय ने सभी को विधिवत गहन प्रशिक्षण देने को निर्देशित किया, जिससे कि उन्हें पोलिंग बूथ पर कार्य करने में कोई असुविधा न हो।