आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल पर एंटी ड्रोन सिस्टम का हुआ ट्रायल. रडार में आने पर गिर जाएगा ड्रोन…
आगरा के ताजमहल पर कई बार ड्रोन उड़ाने की घटनाएं सामने आती रही हैं. कभी कोई पर्यटक इसे उड़ाता हुआ मिला तो कभी कोई होटल संचालक. लेकिन अब ताजमहल के रडार में आते ही ड्रोन अपने आप गिर जाएगा. इसके लिए ताजमहल पर एंटी ड्रोन सिस्टम का ट्रायल किया गया है. सोमवार को ताजमहल पर इसका ट्रालय किया गया. इससे पहले शुक्रवार को भी डेमो दिया गया.
ताजमहल की आसमान में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एंट्री ड्रोन सिस्टम लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए चेन्नई की कंपनी बिग बैंग बूम साल्यूशंस ने बीते शुक्रवार को ताजमहल में एंटी ड्रोन सिस्टम का डेमो दिया था और आज सोमवार को एक बार फिर इसका दूसरा डेमो ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा है.