Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: Trigrahi Yoga is going to happen in Capricorn with Saturn, Venus and Sun on 14 January 2023
आगरालीक्स…शनि, शुक्र और सूर्य के साथ मकर राशि में होने जा रहा है त्रिग्रही योग. इन तीन राशियों का व्यापार, कॅरियर में चमक सकता है भाग्य
वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह राशि परिवर्तन करके शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं जिसका प्रभाव सभी राशियों पर किसी न किसी रूप में पड़ता है और मानव जीवन और पृथ्वी पर भी इसका असर देखने को मिलता है. 14 जनवरी को त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. यह योग मकर राशि में होने जा रहा है जो कि शनि, शुक्र और सूर्य देव की युति से होगा. इसका प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन तीन राशियां ऐसी है जिसके जातकों पर इसका प्रभाव काफी शुभ हो सकता है. व्यापार से लेकर कॅरियर तक में सफलता मिल सकती है.

मेष राशि
त्रिग्रही योग मेष राशि वाले जातकों के लिए काफी शुभ हो सकता है. यह योग आपकी गोचर कुंडली के दशम स्थान में बनने जा रहा है जिसे नौकरी और कार्यक्षेत्र का भाव माना जाता है. इसलिए इस समय आपको नईनौकरी का आफर भी आ सकता है. साथ ही नौकरी बदलने और अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. पैसा और पद दोनों ही मिलेंगे. जो कारोबारी है उन्हें भी अच्छा धनलाभ हो सकता है. इस योग के कारण व्यापार का विस्तार भी हो सकता है और पिता के साथ संबंधों में मजबूती भी आएगी.
वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों के लिए भी त्रिग्रही योग काफी लाभप्रद साबित हो सकता है. इस योग का निर्माण इस राशि से नवम भाव में होने जा रहा है जिसे विदेश और भाग्य का भाव माना जाता है. इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है साथ ही आपको इस समय पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. जो छात्र विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं उनकी इस अवधि में मुराद पूरी हो सकती है. भूमि और भवन का भी लाभ मिल सकता है.
मीन राशि
त्रिग्रही येाग मीन राशि वाले जातकों के लिए करियर और व्यापार के लिहाज से काफी शुभ हो सकता है. इस योग का निर्माण आपकी राशि से 11वीं भाव में बनने जा रही है इसलिए इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं इस अवधि में आपके आय के नए—नए माध्यम भी बन सकेंगे. आर्थिक मामलों में भी खूब उन्नति के आसार हैं. हालांकि साढ़ेसाती शुरू होने से सेहत में थोड़ी गिरावट हो सकती है.