आगरालीक्स…आगरा में आज सुबह बच्चों से भरी एक बस को बैक करते समय ट्रक ने टक्कर मार दी. बस पलटने से बाल—बाल बच गई और टल गया हादसा…
आगरा में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एक स्कूल बस को बैक करते समय बालू भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. स्कूल बस बाल—बाल पलटने से बच गई. हादसा तो टल गया लेकिन बस में बैठे 25 स्कूली बच्चों में इसको लेकर दहशत मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है. पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. सूचना पर अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए. बाद में दूसरी स्कूल बस के द्वारा बच्चों को स्कूल भेजा गया.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/in-house-add.jpg)
ये है पूरा मामला
मामला थाना सदर के ग्वालियर रोड स्थित रोहता नहर चौराहा का है.यहां सोमवार सुबह करीब 25 बच्चों को लेकर बलूनी पब्लिक स्कूल की एक बस स्कूल के लिए जा रही थी. इसी दौरान रोहता नहर चौराहा पर अवैध बालू मंडी में बालू भरकर बैक हो रहे एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इससे स्कूल बस तिरछी हो गई पर ड्राइवर ने त्तकाल स्टेयरिंग मोड़ दी जिससे कि बस पलटने से बच गई. चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग वहां आ गए. इधर ट्रक चालक भागने लगा लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. बाद में दूसरी बस मंगाकर बच्चों को स्कूल लाया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रकचालक के खिलाफ वाहन सीज की कार्रवाई की जा रही है.