आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा. तेज गति में आ रहे ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, दोनों की मौत
आगरा में रविवार शाम को बड़ा सड़क हादसा हो गया. दक्षिणी बाईपास पर मलपुरा क्षेत्र के उजरई कट पर रविवार शाम को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल समाचार खिले जाने तक दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
ये है पूरा मामला
घटना रविवार देर शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. न्यू दक्षिणी बाईपास पर रैपुरा जाट की तरफ से एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आ रहे थे. इधर मलपुरा क्षेत्र के उजरई कट पर पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइ को रौंद दिया. दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. चालक ट्रक को मौके से भगा ले गया.
इधर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसओ मलपुरा भी पहुंच गए. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस दोनों मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.