आगरालीक्स …( Agra News ) आगरा में यमुना किनारा रोड पर रात में स्कूटी से जा रही युवती के साथ बाइक सवार युवकों ने की छेड़छाड़, जगरूक राहगीर ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद दो अरेस्ट, तीन की तलाश। ( Agra News : Two Bikers arrested for molesting woman on scooty in Yamuna Kinara Road)
आगरा में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में यमुना किनारा रोड पर स्कूटी से जा रही युवती के पीछे दो बाइक पर पांच युवक जाते दिखाई दे रहे हैं। युवती की स्कूटी के बगल में बाइक चलाने लगे। एक बाइक सवार युवक ने युवती की स्कूटी में पैर मारा, जिससे वह गिर जाए लेकिन वह नहीं गिरी। दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार थे, उन्होंने युवती के साथ कमेंट किए और काफी दूर तक स्कूटी के बगल में बाइक चलाते रहे और छेड़छाड़ की।
पुरानी मंडी से बाइक सवार कर रहे थे पीछा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी, इसमें सामने आया है कि बाइक सवार युवकों द्वारा पुरानी मंडी चौराहे से स्कूटी जा रही युवती का पीछा किया जा रहा था। युवकों से बचने के लिए युवती यमुना किनारा रोड की तरफ पहुंच गई। युवती के साथ छेड़छाड़ करने पर एक पुलिस कर्मी ने उन्हें रोका, इसके बाद युवक बाइक से फरार हो गए।
पुलिस ने दो किए अरेस्ट
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट कर लिया है। इनके नाम गुदड़ी मंसूर खां निवासी यूसुफ और हींग की मंडी निवासी फिरोज बताया जा रहा हैं। इनके साथ दूसरी बाइक पर चल रहे युवकों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है।