आगरालीक्स… आगरा में एडीए की कार्रवाई, दो कॉलोनी पर चला बुलडोजर, मैरिज होम किया सील।
आगरा में मंगलवार को एडीए के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई की। एडीए की टीम ने छह हजार वर्ग मीटर जमीन पर विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। कॉलोनी तेज सिंह केन द्वारा बोदला बिचपुरी रोड कलवारी में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कॉलोनी का नक्शा पास नहीं कराया गया था, एडीए की टीम ने कॉलोनी में किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
चार बीघा जमीन पर बन रही कॉलोनी पर चला बुलडोजर
एडीए की एक और टीम ने अमरपुरा में चार बीघा जमीन पर बनाई जा रही कॉलोनी में बुलडोजर चलाया, कॉलोनी जगन सुनार द्वारा बनाई जा रही थी। इसका भी नक्शा पास नहीं कराया गया था। एडीए की टीम ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
मैरिज होम और दुकानें सील
इसके बाद टीम ने शाहगंज क्षेत्र में मघटई में चार दुकान और एक मैरिज होम बनाया गया था, इसे टीम ने सील कर दिया। यह प्रोपर्टी अजय पाल सिंह की है।