आगरालीक्स ….आगरा में दर्दनाक हादसा, तेज स्पीड कार की टक्कर से दो की मौत।
आगरा के रुनकता निवासी 30 साल के राजू और 32 साल के राम नरेश बाइक से सोमवार को कैलाश मंदिर मेला में गए थे। रात को वे बाइक से घर लौट रहे थे। आगरा दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा से आगे निकलते ही मथुरा की तरफ से आ रही तेज स्पीड कार ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने कार को रुकवा लिया, कार चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।
हादसे में दोनों की मौत
हादसे में राम नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। राजू को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान राजू की भी मौत हो गई। पुलिस कार चलाक की तलाश में जुटी है।