Agra News : Man blackmail Woman, Commit suicide, Three FIR lodge #agra
आगरालीक्स…. आगरा में तीन युवतियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, ब्वाय फ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक युवती ने की सुसाइड, मुकदमा दर्ज।
आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में 15 अगस्त को युवती ने सुसाइड कर ली थी, पति अपने नौ साल के बेटे को नानी के घर से लेने गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि 15 अगस्त को छलेसर एत्मादपुर निवासी प्रमोद घर पर आया था, उसी ने 16 अगस्त को युवती के पति को फोन पर सूचना दी थी कि तुम्हारी पत्नी ने सुसाइड कर ली है। प्रमोद की आठ महीने पहले युवती से मुलाकात हुई थी, इसके बाद वह उसके घर आने लगा। थाना प्रभारी सुमनेश विकल का मीडिया से कहना है कि जांच में सामने आया है कि प्रमोद जब युवती के घर आने जाने लगा तो उसने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए, वह फोटो और वीडियो के माध्यम से युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। 15 अगस्त को वह युवती के घर पर पहुंचा, युवती ने वीडियो और फोटो डिलीट करने के लिए कहा इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया और युवती ने सुसाइड कर ली। पुलिस ने प्रमोद को सुसाइड के लिए उकसाने की धारा में अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी का शोषण
थाना छत्ता की रहने वाली किशोरी चार महीने अपनी बुआ के घर पर गई थी। थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने मीडिया को बताया कि बुआ के घर पर किशोरी की मुलाकात लगड़े की चोकी निवासी सूरज से हुई। तीन जून को वह घर पर अकेली थी इसी दौरान सूरज आ गया। कोल्डड्रिंक में नशीला प्रदार्थ देकर किशोरी के साथ रेप किया। इसके फोटो खींच लिए और फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा। पुलिस ने सूरज को जेल भेज दिया है।
महिला के वीडियो किए वायरल
ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, फेसबुक पर फोटो वायरल कर दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सांकेतिक फोटो