आगरालीक्स…आगरा में शराब सप्लाई करने वाले दो शराब तस्कर अरेस्ट. कब्जे से 7 लाख की हरियाणा व राजस्थान मार्का अवैध शराब बरामद. कार से हो रही तस्करी
आगरा की थाना हरीपर्वत और सर्विलांस टीम को त्योहार से पहले सप्लाई की जा रही तस्करी की शराब बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो शराब तस्कर भी अरेस्ट किए हैं. ये लोग कार के जरिए शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे थे. इनके पास से 7 लाख के करीब की 275 लीटर अवैध शराब हरियाणा व राजस्थान मार्का बरामद की है.
पकड़े गए शराब तस्करों के नाम राहुल निवासी रोहतक और मोहित निवासी झज्जर हैं. आईएसबीटी के पास से इनको कपड़ा गया है. जब इनकी कार की चेकिंग की गई तो उसमें शरबा मिली. पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया कि शराब हरियाणा से खरीदहै और इसे वो यूपी और बिहार में खपतो हैं. ये शराब बिहार के बक्सर पहुंचानी थी. इसके लिए 50 हजार रुपये एडवांस भी लिए थे. वो पहले यमुना एक्सप्रेस वे से होते हुए जा रहे थे लेकिन रहनकलां टोल पर चेकिंग को देखते हुए वापस आगरा शहर में आ गए थे. यहां पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
अवैध शराब (हरियाणा व राजस्थान मार्का) की तस्करी करने वाले 02अभियुक्तों को 275 लीटर अवैध शराब (अनुमानित कीमत ₹7 लाख) के साथ #थाना_हरीपर्वत व #सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान किया गिरफ्तार।
कब्जे से 222 बोतल, 144 क्वार्टर, एक कार, 2 मोबाइल, ₹1700/- व एक पेन ड्राइव बरामद।