Agra News: 11 feet long python found at the eastern gate of Taj Mahal…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल के पूर्वी गेट पर मिला 11 फीट लंबा अजगर, देखते ही उड़ गए होश..ऐसे पाया काबू
आगरा के ताजमहल स्थित पूर्वी गेट पर आज सुबह लोगों ने विशाल अजगर देखा. ये अजगर ताजमहल के अंदर प्रवेश कर रहा था. इसकी विशालता को देखते ही लोगों के होश उड़ गए. इसकी सूचना तत्काल वन विभाग और नगर निगम को दी गई. लेकिन इससे पहले ही स्थानीय नागरिक ने अजगर को पकड़ लिया. बाद में वन विभाग की टीम ने पहुंचकर इसे काबू किया और जंगल में जाकर छोड़ दिया.
अजगर की लंबाई करीब 11फीट बताई गई है. उसे पकड़ने के लिए भी काफी ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा, क्योंकि उसमें काफी वजन था.