आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने ऐसे दो शातिर पकड़े हैं जो एक्सीडेंट में डैमेज हुई गाड़ियों पर रखते थे नजर. इनके पास से दो टाटा सफारी भी मिली….इनके कारनामे पढ़ें
आगरा एसटीएफ और सिकंदरा पुलिस ने दो ऐसे शातिरों को पकड़ा है जो कि एक्सीडेंट में डैमेज होने वाली गाड़ियों को दोबारा से बेचा करते थे. ये शातिर डैमेज गाड़ियों को पहले खरीदते थे फिर उनके चेसिस नंबर बदलकर कारों को दोबारा बेचते थे. पुलिस ने इनके पास से दो टाटा सफारी भी बरामद की हैं.
एसटीएफ निरीक्षक यतींद्र शर्मा ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बीमा कंपनी से टोटल क्लेम या फुल एक्सीडेंटर वाहनों को खरीदकर उनके चेसिस नंबर बदलकर बाजार में फिर से बेचा जा रहा है. इस पर एसटीएफ ने 19 फरवरी को होली पब्लिक रोड पर जय अंबे मोटर्स के यहां छापा मारा. यहां पर कुछ लड़के गाड़ियां तैयार कर रहे थे. टीम ने यहां से आकाश निवासी पुष्पांजलि गार्डेनिया सिकंदरा और अब्दुल समद निवासी अबुउलाह दरगाह को पकड़ा है. इनके पास से दो काले रंग की टाटा सफारी भी मिली हैं. एक टाटा सफारी डैमेज थी तो दूसरी काले रंग की थी. इनके पास से कार के चेसिस नंबर की एक प्लेट भी मिली. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.