आगरालीक्स …Agra News : आगरा में मनचलों ने बीच सड़क पर छात्राओं को रोक कर पीटा, गार्ड बचाने आया तो उसकी भी पिटाई लगा दी। सीसीटीवी से चिन्हित किए जा रहे मनचले। ( Agra News : Two youth on bike beat up Girl student on road#Agra )
आगरा के बीडी जैन महाविद्यालय की दो छात्राएं बुधवार को छुटटी होने के बाद घर जा रहीं थीं। आरोप है कि महाविद्यालय से बाहर निकलते ही बीच रोड पर छात्राओं को देखकर काली पल्सर सवार दो युवकों ने फब्ती कसी, इसका छात्राओं ने विरोध किया, मनचलों ने विरोध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट कर दी।
गार्ड को भी पीटा, पुलिस जांच के लिए पहुंचे थाने बुलाया
छात्राओं को मनचलों द्वारा पीटने पर महाविद्यालय का गार्ड आ गया, आरोप है कि मनचलों ने गार्ड को भी पीटा दिया। मारपीट की घटना से दहशत में आईं छात्राएं कालेज वापस लौट गईं, उन्होंने कार्यवाहक प्राचार्य मीरा अग्रवाल को घटना की जानकारी दी उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सदर थाने में जाकर लिखित शिकायत दी कि कॉलेज के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। आरोप है कि गुरुवार को कॉलेज में पुलिस पहुंची और कहा कि जिन छात्राओं के साथ घटना हुई है उन्हें थाने भेज दें इससे शिक्षिकाओं में आक्रोश है।