आगरालीक्स….आगरा के एसएन में खुला टाइप वन डायबिटीज सेंटर फार एक्सीलेंस. मधुमेह रोगी बच्चों के लिए निशुल्क इंसुलिन के अलावा ये मिलेंगी सुविधाएं
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मधुमेह रोगी बच्चों के लिए टाइप वन डायबिटीज सेंटर फार एक्सीलेंस का आज शुभारंभ किया गया है. आज एसएन के पुराने हॉस्टल की पहली मंजिल पर इस सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री डा. डीके हाजरा और प्रिंसिलप डॉ. प्रशांत गुप्ता के द्वारा किया गया. इस आयोजन में वाइस प्रिंसिपल डॉ (प्रो) टीपी सिंह, मेडिसिन विभाग के हेड (प्रो) डॉ मृदुल चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे.
डॉ. डीके हाजरा ने बताया कि बच्चों में आजकल वजन कम होने की समस्याएं ज्यादा आ रही हैं. अगर बच्चे का वजन लगातार कम हो रहा है और वह बार—बार पेशाब के लिए जा रहा है तो इसकी जांच जरूर कराएं. केंद्र के प्रभारी डॉ. (प्रो) प्रभात अग्रवाल द्वारा इस केंद्र के लाभों (मुफ्त इंसुलिन, खेलकूद कक्ष, महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा, एचबीए1सी स्क्रीनिंग और मधुमेह न्यूरोपैथी के लिए फिजियोथेरेपी) के बारे में विस्तार से बताया गया. इस अवसर पर डॉ (प्रो) आशीष गौतम, डॉ निखिल पुरस्नानि, डॉ (प्रो) मनीष बंसल, डॉ (प्रो) ए के निगम, डॉ अजीत चाहर, डॉ शिव सागर, डॉ संदीप्ता और डॉ गौरव भी उपस्थित रहे.