आगरालीक्स….आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप. 150 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल और रेनबो आईवीएफ की ओर से बुधवार को फिरोजाबाद जिले के गांव मुईनउद्दीनपुर में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इसमें हड्डी, बच्चों से जुड़ी बीमारी, स्त्री रोग, दांत और आंखों के करीब 150 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। साथ ही मुफ्त दवा वितरित की।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि मरीजों में घुटने और कमर दर्द की शिकायत मिली। जीवनशैली में बदलाव से इस तरह की दिक्कतें आती हैं। ऐसे मरीज खानपान ध्यान दें और समय-समय पर जांच कराएं। साथ ही कैल्शियम और विटामिन डी भी लेते रहें। बाल शल्य चिकित्सक डॉक्टर राहुल देव शर्मा ने बताया कि बच्चों में शरीर पर फुंसी, चकत्ते और कान से जुड़ी बीमारियां मिलीं। बदलते मौसम में माता-पिता साफ सफाई पर दें और बच्चों को गंदगी वाली जगह पर न खेलने दें।
रेनबो आईवीएफ से स्त्री रोग विशेषज्ञ वैशाली ने बताया कि गांव की महिलाएं एनीमिया एवं अन्य रोग से ग्रसित पाई गईं। दंत रोग विशेषज्ञ समीर भारद्वाज, डॉक्टर फैजान कादरी, डॉक्टर अनुराग सिंह ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। हेल्थ चेकअप कैंप में गांव के प्रधान अनुराज सिंह, पंचायत सहायक कुमारी रीना का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर बिजनेस डेवलपमेंट हेड तरुण मैनी समेत हॉस्पिटल के कई सदस्यों का सहयोग रहा।