आगरालीक्स…हाइवे पर फिर हादसा. अनियंत्रित ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ा. हाइवे पर लगा लंबा जाम
हाइवे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज भी वाटर वक्र्स के पास हाइवे पर हादसा हो गया. एक अनियंत्रित ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर जा चढ़ा. गनीमत रही कि कोई उसकी चपेट में नहीं आया. ट्रक के चालक और परिचालक भी सुरक्षित हैं. हालांकि घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया.
हादसा वाटर वक्र्स फ्लाईओवर से पहले हुआ है. राजस्थान के टोंक में रहने वाले ट्रक चालक ने बतया कि वह परिचालक के साथ गुजरात के पोरबंदर से चिक पाउडर भरकर कोलकाता जा रहा था. दोपहर पौन बजे हाइवे पर आगे चल रहे एक कैंटर के अचानक रुकने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया. इससे हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने के प्रयास में लगी रही.