Agra News: Unique gift of Braj Rasyanam from Agra to Ayodhya…#agranews
आगरालीक्स….आगरा से अयोध्या के लिए ब्रज रसायनम का अनोखा उपहार. मिठाइयों से बनीं गदा की जा रही भेंट. ये है इसकी खासियत
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को है. ऐसे में देश के कोने—कोने से अयोध्या भगवान श्रीराम को अर्पित करने के लिए भेंटें आ रही हैं. इन उपहारों को भेजने के लिए लोगों में तरह—तरह का उत्साह है. लोग 22 को दीपोत्सव मनाएंगे, आगरा में भी अक्षत वितरित किए जा रहे हैं तो वहीं अयोध्या के लिए कोई पेठा भेज रहा है तो कोई मिठाई.
आगरा के फेमस ब्रज रसायनम की ओर से भी श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के लिए आकर्षक और अपने आप में ही एक अनोखी भेंट भेजी जा रही है. ये भेंट है गदा…गदा कोई धातु की नहीं बनी है बल्कि इसे मिठाइयों से बनाया गया है. केसरी नंदन हनुमान जी की गदा को ब्रज रसायनम की ओर से खास मिठाइयों से बनाया गया है. करीब 8 किलो के वजन की इस गदा में सभी तरह के ड्राईफ्रूट्स का भी प्रयोग किया गया है. ब्रज रसायनम के संचालक तुषार गुप्ता और उमेश गुप्ता ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी ओर से भी प्रभु के श्री चरणों में यह उपहार समर्पित किया जा रहा है. आज शाम को इस गदा का शहर में भ्रमण कराया जाएगा और फिर इसे अयोध्या के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि मिठाइयों से बनी यह गदा विश्व में सबसे अनोखी गदा है.