आगरालीक्स…आगरा में जल्द शुरू होने जा रही है सबसे बड़ी बैडमिंटन एकेडमी. ओपनिंग से पहले ही अंडर 19 बैडमिंटन चैंपियनशिप की मिली मेजबानी…55 जिलों के 300 खिलाड़ी ले रहे भाग
आगरा और आसपास के लोगों के लिए अब बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेने और इसमें अपना टैलेंट दिखाने के लिए बंगलोर, हैदराबाद जाने की जरूरत नहीं है. आगरा में ही बैडमिंटन की सबसे बड़ी एकेडमी जल्द शुरू होने जा रही है. सिकंदरा में भावना एस्टेट के पास इस नई एकेडमी का नाम प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन एकेडमी है. दिवाली के बाद से यह एकेडमी बैडमिंटन में अपना भविष्य बनाने वाले बच्चों के लिए शुरू हो जाएगी. एकेडमी के संचालक लव गोयल और निष्ठा गोयल ने बताया कि बैडमिंटन में आगरा का भविष्य सुनहरा है. बच्चों को अब हैदराबाद या बंगलोर में संचालित बैडमिंटन एकेडमी जाने की जरूरत नहीं है. प्रखर अग्रवाल ममोरियल बैडमिंटन एकेडमी में ही बच्चों को उच्चस्तरीय ट्रेनिंग दी जाएगी जिनके लिए इंटरनेशनल कोचेस भी आएंगे.
एकेडमी में शुरू हुई अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप
सिकंदरा सिथत प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन एकेडमी में योनेक्स सनराइज पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी मेमोरियल यूपी स्टेट अंडर 19 चैंपियनशिप रविवार को शुभारंभ हुआ है. केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया. यह चैंपियनशिप 29 अक्टूबर तक चलेगी. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हर तरीके की मदद कर रही है. समारोह के विशिष्ट अतिथि चंद्र मोहन सचदेवा रहे. कैंसर सर्जन डॉ संदीप अग्रवाल, निदेशक प्रवीण अग्रवाल, निदेशक अविनाश चौधरी, लव कुमार, जिला जज महेश नौटियाल, आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, पवन मंगल, वीरेंद्र गुप्ता हरिकांत शर्मा, अमित उपाध्याय, अनुभव सक्सेना, नंदी रावत, लोकेंद्र चाहर सहित अन्य मौजूद रहे.
55 जिलों के 300 खिलाड़ी ले रहे भाग
एकेडमी में हो रही इस चैंपियनशिप में आगरा फिरोजाबाद मैनपुरी मथुरा इटावा कानपुर लखनऊ प्रयागराज जौनपुर सहित 55 जिलों के 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इसमें 230 पुरुष खिलाड़ी और 70 महिला खिलाड़ी शामिल है. रविवार से लेकर 29 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहले दिन 156 मैच खेले गए. बालक एकल वर्ग में आगरा के सुमित चार ने बदायूं के अनंत सिंह को 30- 11 से हराया, आगरा के धैर्य गुप्ता ने अयोध्या के ओम अग्निहोत्री को 30- 14 से हराया आगरा के अंकुर प्रताप सिंह ने मथुरा के अभय यादव को 30- 14 से हराया. आगरा के शुभम सिंह ने बिजनौर के मोहम्मद शफी को 30- 29 से हराया। आगरा की पलक यादव ने मुरादाबाद की तरनजीत कौर से वाकवार प्राप्त कर अगले राउंड में प्रवेश किया.