आगरालीक्स…आगरा में हुई अनोखी शादी. एसडीएम दूल्हा और डॉक्टर दुल्हन ने भारत माता को साक्षी मानकर लिए फेरे. आठवां वचन भी ये लिया. पढ़ें…
आगरा में एक अनोखी शादी हुई है. यह शादी फतेहाबाद रोड स्थित एक विवाह स्थल में 28 जून को हुई है. शादी में जो दूल्हा हैं वो फर्रूखाबाद के अमृतपुर तहसील में और आगरा के शास्त्रीपुरम निवासी एसडीएम रविंद्र सिंह हैं और जो दुल्हन हैं वो हैं आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली और मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में एमडी पीडियाट्रिक्स डॉक्टर खुशबू सिंह.

आवास विकास कॉलोनी सेक्टर पांच में डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह रहते हैं. डॉ. नरेंद्र अलीगढ़ में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के पद पर तैनात हैं. इन्होंने अपनी बेटी डॉ. खुश्बू सिंह की शादी शास्त्रीपुरम में रहने वाले एसडीएम रविंद्र सिंह से तय की है. यह शादी बहुत स्पेशल तरीके से हुई है. शादी में वर और वधु ने हवन कुंड नहीं बल्कि भारत माता की प्रतिमा को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं. दुल्हन खुशबू सिंह के पिता डॉ. नरेंद्र ने बताया कि उनके पिता स्व. आजीराम सिंह सेना में सूबेदार थे. पविार में देशभक्ति की शिक्षा मिली है. उन्होंने अपने दोनों डाक्टर बेटे और बेटी को भी यही शिक्षा दी है. उनका सपना था कि उनकी बेटी की शादी में फेरे भारत माता की प्रतिमा के समक्ष हों. शादी में आठवां वचन भी लिया जाए जो कि देश और धर्म की रक्षा के लिए हो. कुछ इसी अंदाज में यह शादी संपन्न हुई है.
ये था आठवां वचन
हे सर्व शक्तिमान परमेश्वर हिंदू राष्ट्र घटक के रूप में हम तुमको सादर प्रणाम करते हैं। इस कार्य के लिए हम कटिबद्ध हैं. हमें इस कार्य को पूरा करने को आशीर्वाद दें. हमें ऐसी अजेय शक्ति दीजिए कि हमें सारे विश्व में कोई जीत न सके. हमारी विनयशीलता के आगे सारा विश्व नतमस्तक हो. इस मार्ग को हमने स्वयं चुना है। इसे सुगम कर कांटों रहित करना.